चुनाव होती है परीक्षा की घड़ी : दिलीप(सिंग्ल कॉलम फोटो)
मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने गुरुवार को शहर के बेलवाटीका, पंजाबी मुहल्ला, कंजडा पटी, पंपूकल, कांदू मुहल्ला सहित दर्जनों मुहल्ला का सघन दौरा किया. श्री नामधारी ने कहा मतदाताओं से कहा कि चुनाव परीक्षा की घड़ी होते है. परीक्षा में गलत लिख देने पर जैसे कोई विद्यार्थी फेल हो जाता […]
मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने गुरुवार को शहर के बेलवाटीका, पंजाबी मुहल्ला, कंजडा पटी, पंपूकल, कांदू मुहल्ला सहित दर्जनों मुहल्ला का सघन दौरा किया. श्री नामधारी ने कहा मतदाताओं से कहा कि चुनाव परीक्षा की घड़ी होते है. परीक्षा में गलत लिख देने पर जैसे कोई विद्यार्थी फेल हो जाता है. वैसे ही चुनाव में गलत प्रत्याशी को वोट देने पर मतदाता को पांच साल पश्चताप करना पड़ता है. इसलिए मतदाता सही प्रत्याशी के बारे में सोच-समझ कर वोट करें. श्री नामधारी ने कहा कि प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद जनता के दु:ख-सुख में हमेशा साथ हो और ईमानदारी के साथ कसौटी पर उतरें. उन्होंने कहा कि कई लोग सत्ता में आने के लिए जनता की आंखों में धूल झोंक कर चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सभी नीतियों का सहारा लेते है. श्री नामधारी ने मतदाताओं से सिलाई मशीन छाप पर वोट करने की अपील की. श्री नामधारी ने मतदाताओं से सिलाई मशीन छाप पर वोट करने की अपील की. जनसंपर्क में प्रदीप सिंह, राजपाल सिंह, विक्रम साहनी, अशोक साहनी, सोनू साहनी, अनुग्रह नारायण शर्मा, सतपाल वर्मा, अजीत सिंह, मोहन सिंह, राजकुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.