कसौटी पर खरा उतरेंगे : दिलीप

चैनपुर के कई इलाकों का किया दौराचैनपुर(पलामू). निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनआशा आकांक्षा के कसौटी पर खरा उतरना है. राजनीति उनके लिए सेवा कार्य करने का एक प्लेटफॉर्म है. लेकिन आज राजनीति को कुछ लोग व्यवसाय समझ रहे हैं. जनता को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

चैनपुर के कई इलाकों का किया दौराचैनपुर(पलामू). निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनआशा आकांक्षा के कसौटी पर खरा उतरना है. राजनीति उनके लिए सेवा कार्य करने का एक प्लेटफॉर्म है. लेकिन आज राजनीति को कुछ लोग व्यवसाय समझ रहे हैं. जनता को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. लेकिन ऐसे लोगों को जनता पहचानती है. इस बार जनता कोई भूल नहीं करेगी. निर्दलीय प्रत्याशी श्री नामधारी ने गुरूवार कुदागा,करसो,बोडी,मतौली सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से सिलाई मशीन छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, पर जमीनी हकीकत क्या है, इसे भी जनता देख रही है. बड़ी-बड़ी बातें की गयी, पर धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि इलाके में बेहतर राजनीतिक वातावरण तैयार कर इलाके का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लहर पर सवार लोगों को इस बार डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से निराशा हाथ लगेगी. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा को राजनीति को एक नया संदेश देने का काम किया है.

Next Article

Exit mobile version