पलामू में सीडब्ल्यूसी व पुलिस ने एक साथ 18 लड़कियों को किया रेस्क्यू

पुलिस ने बताया कि तीन नाबालिग सहित 18 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. ये लड़कियां यहां पर रहकर मार्केटिंग का काम कर रहीं थीं. पुलिस छानबीन कर रही है कि इन्हें यहां कौन लाया था. इनको यहां लाने का मकसद क्या था.

By Mithilesh Jha | December 20, 2023 10:32 PM

मेदिनीनगर, चंद्रशेखर : पलामू जिले में सीडब्ल्यूसी और पुलिस ने एक साथ 18 लड़कियों को रेस्क्यू किया है. इनमें तीन लड़कियां नाबालिग हैं. मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस ने बुधवार (20 दिसंबर) की रात करीब 9:30 बजे पांकी रोड के हनुमान नगर मुहल्ला से इन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि राज्य के दूसरे जिले से कुछ लड़कियां गायब हुईं हैं. ये लड़कियां हनुमान नगर में रह रहीं हैं. इसी सूचना के आधार पर महिला थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचीं और लड़कियों को रेस्क्यू किया. सभी लड़कियों को वहां से निकालकर शहर थाना लाया गया. थाने में लड़कियों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के सदस्य धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा रेस्क्यू की गयी लड़कियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद सभी लड़कियों को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया जायेगा. पलामू पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर एक साथ इतनी लड़कियों को कहां से लाया गया है. पुलिस ने बताया कि तीन नाबालिग सहित 18 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. ये लड़कियां यहां पर रहकर मार्केटिंग का काम कर रहीं थीं. पुलिस छानबीन कर रही है कि इन्हें यहां कौन लाया था. इनको यहां लाने का मकसद क्या था.

Also Read: पिछले 5 साल में झारखंड के 1574 लोग हुए मानव तस्करी के शिकार, इन जिलों से सबसे अधिक मामले

Next Article

Exit mobile version