ओके….भाकपा माले रेड स्टार को मिला समर्थन
फोटो-14 डालपीएच-5मेदिनीनगर. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाकपा माले रेड स्टार को भारतीय जनमुक्ति पार्टी ने विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया है. इसकी घोषणा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा व्यास ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया. श्री बैगा ने बताया कि भारतीय जनमुक्ति पार्टी पलामू लोकसभा क्षेत्र के मनिका, भवनाथपुर व छतरपुर में अपना […]
फोटो-14 डालपीएच-5मेदिनीनगर. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाकपा माले रेड स्टार को भारतीय जनमुक्ति पार्टी ने विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया है. इसकी घोषणा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा व्यास ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया. श्री बैगा ने बताया कि भारतीय जनमुक्ति पार्टी पलामू लोकसभा क्षेत्र के मनिका, भवनाथपुर व छतरपुर में अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाकपा माले रेड स्टार के प्रत्याशी अनिल मिस्त्री के पक्ष में भारतीय जनमुक्ति पार्टी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करेंगे. प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता विश्रामपुर विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर अनिल मिस्त्री के लिए आरी छाप पर मतदान करने की अपील करेंगे. मौके पर भाकपा माले रेड स्टार के विश्रामपुर विस प्रत्याशी अनिल मिस्त्री व राजेंद्र चौधरी मौजूद थे.