ओके…सभी वगोंर् का हितैशी है राजद : संजय

फोटो कैप्सन 3 दौरा में विधायक व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). 79 हुसैनाबाद /हरिहरगंज विधान क्षेत्र के विधायक सह राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में विधायक ने अमही, विश्वसिया, कचरी, संढा, सिकनी, गम्हरिया समेत कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

फोटो कैप्सन 3 दौरा में विधायक व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). 79 हुसैनाबाद /हरिहरगंज विधान क्षेत्र के विधायक सह राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में विधायक ने अमही, विश्वसिया, कचरी, संढा, सिकनी, गम्हरिया समेत कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में आपके हर सुख दुख में साथ रहा हूं. प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को गति देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा की पूर्व के जनप्रतिनिधि ने पावर होने के बाद भी कुछ भी नहीं किया. आज चुनाव में बहुत चेहरे सामने आयेंगे. लच्छेदार शब्दों से व धन बल से आपको बरगलाने का कार्य करेंगे. लेकिन आपको सजगता का परिचय देना है. श्री यादव ने कहा कि राजद ही सभी वर्गों का सच्चा हितैषी है. उन्होंने लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील की है. मौके पर जिप सदस्य मदन पासवान, राजेश्वर सिंह, कलामुद्दीन खान, मोहीउद्दीन अंसारी, खुर्शीद अहमद समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version