7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो 30 वर्ष में कुछ न कर सके, वह पांच वर्षका हिसाब मांग रहे हैं: त्रिपाठी

सदर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्कफोटो-14 डालपीएच-6कैप्सन-सभा को संबोधित करते त्रिपाठीपोलपोल(पलामू). डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि इलाके की जो बुनियादी समस्या है, उसे दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किया. पिछले पांच वर्ष में किये गये, उनके प्रयास का असर भी दिख रहा है. लेकिन उन्हें हैरत इस […]

सदर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्कफोटो-14 डालपीएच-6कैप्सन-सभा को संबोधित करते त्रिपाठीपोलपोल(पलामू). डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि इलाके की जो बुनियादी समस्या है, उसे दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किया. पिछले पांच वर्ष में किये गये, उनके प्रयास का असर भी दिख रहा है. लेकिन उन्हें हैरत इस बात की होती है कि जो 30 वर्ष में कुछ न कर सके, वैसे लोग भी पांच वर्ष का हिसाब मांगते हैं. लोकतंत्र में जनता मालिक है, वह जनप्रतिनिधि के कार्यों का मूल्यांकन करती है. उनके कार्य से जनता संतुष्ट है, वह विरोधियों के बात पर ध्यान नहीं देती, क्योंकि उनका राजनीतिक जीवन का लक्ष्य जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना है. इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने मंत्री बनने के बाद इलाके के जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराया. श्री त्रिपाठी शुक्रवार को पोखराहा, केवटबार, हलुमंता,बडकीनेभी, पीडिया, हुटार, झाबरा, पोलपोल, सिंदुरिया सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से पंजा छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री त्रिपाठी ने जनता से कहा कि वैसे लोगों को चुनिये, जो आपकी कसौटी पर खरा उतरे. जो कार्यों के बदौलत अपनी पहचान नहीं बना सके, वैसे लोग भी आज मैदान में हैं. मौके पर शिवनंदन सिंह, अवधबिहारी सिंह, जेपी सिंह, निर्मल तिवारी, जलील अंसारी, विशेष मोची, महिमा तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें