संत मरियम आवासीय विद्यालय में मना बाल दिवस

हेडिंग़…प्रतिभा को विकसित करना है फोटो-14 डालपीएच-10प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा छिपी होती है. इसलिए यह जरूरी है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक बिना किसी भेदभाव के इस प्रतिभा को निखारने का काम करें, क्योंकि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:02 PM

हेडिंग़…प्रतिभा को विकसित करना है फोटो-14 डालपीएच-10प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि बच्चों के अंदर प्रतिभा छिपी होती है. इसलिए यह जरूरी है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक बिना किसी भेदभाव के इस प्रतिभा को निखारने का काम करें, क्योंकि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य है. समाज और राष्ट्र का भविष्य संवारना शिक्षकों का दायित्व होता है. श्री देव बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. समारोह की शुरुआत केक काट कर की गयी. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने स्कूली बच्चों के बीच सप्रेम भोज का आयोजन किया. इस सामूहिक भोज में शिक्षकों ने बच्चों को खुद खाना परोसकर खिलाया. निदेशक श्री देव ने कहा कि इस तरह के सप्रेम सामूहिक भोज का एकमात्र मकसद है कि शिक्षकों का बच्चों से अपनत्व का भाव विकसित हो और बच्चों के मन में किसी प्रकार की कुंठा की भावना पैदा न हो. यदि बाल अवस्था से ही बच्चों के मन में कुंठा का भाव आ जायेगा, तो उनका विकास नहीं हो पायेगा. मौके पर प्राचार्य आदर्श देव, एसबी शाहा, यशवंत कौशल, पीआर तिवारी, गनौरी प्रजापति, श्वेता गुप्ता, अंकिता पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version