ओके….सपने दिखानेवाले नहीं होते अपने : रघुवंश
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों का खात्मा जरूरी है. धर्म निरपेक्ष सरकार बने, इसके लिए जनता को जागरूक होकर वोट करने की जरूरत है. श्री सिंह शनिवार को हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी संजय सिंह यादव के पक्ष […]
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों का खात्मा जरूरी है. धर्म निरपेक्ष सरकार बने, इसके लिए जनता को जागरूक होकर वोट करने की जरूरत है. श्री सिंह शनिवार को हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी संजय सिंह यादव के पक्ष में दौरा के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केवल सपने दिखाकर देश का विकास नहीं किया जा सकता. भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को सिर्फ सपने दिखाते हैं. उसके अनुरूप कार्य नहीं होता. पूर्व की स्थिति से यदि आज की तुलना की जाये, तो क्या बदलाव हुआ है. यह भी तो बताना चाहिए. लेकिन इस तरह का माहौल तैयार किया गया है, जिससे यह लगता है कि देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है. मनरेगा गरीब मजदूरों के लिए हितकर है, पर इसे खत्म करने की साजिश की जा रही है. मनरेगा यदि समाप्त होगा, तो मजदूरों को नुकसान होगा. यदि सपनों के पीछे जनता भागेगी, तो नुकसान होगा. क्योंकि सपने दिखाने वाले अपने नहीं होते. श्री सिंह ने हरिहरगंज के सतगांवा,रक्सेल तेंदुआ सहित कई गांवों का दौरा किया. मौके पर जिला अध्यक्ष डा शंकर यादव,हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष कमाख्या नारायण सिंह, मुखिया चुन्ना सिंह, पीपरा प्रखंड अध्यक्ष संदीप पासवान, बुधन सिंह यादव, महादेव यादव, कमलेश यादव, अमित कुमार सिंह, विकास यादव सहित कई लोग मौजूद थे.