हुसैनाबाद को बचाने की जरूरत : दशरथ

फोटो कैप्सन 1 जनसंपर्क में दशरथ व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद / हरिहरगंज विधान सभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी व पूर्व विधायक दशरथ कुमार सिंह देवरी कला पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरा क्रम में लोगों से दशरथ कुमार सिंह ने कहा की झारखंड व क्षेत्र के विकास के लिए झामुमो को अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

फोटो कैप्सन 1 जनसंपर्क में दशरथ व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद / हरिहरगंज विधान सभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी व पूर्व विधायक दशरथ कुमार सिंह देवरी कला पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरा क्रम में लोगों से दशरथ कुमार सिंह ने कहा की झारखंड व क्षेत्र के विकास के लिए झामुमो को अपना मत दें. उन्होंने कहा की इस चुनाव में धन व बल का उपयोग कर हुसैनाबाद को लुटने की योजना बनायी जा रही है. आज जरूरत है क्षेत्र की जनता को एकजुट होकर हुसैनाबाद की मान सम्मान बचाने की .उन्होंने कहा की जपला सीमेंट फैक्टरी आज वर्षों से बंद है. लेकिन सत्ता में भाजपा रहने के बावजूद भी इस फैक्टरी को खुलवाने के लिए कोई पहल नहीं की. आज लोग विकास व उद्योग लगाने की राग अलाप रहे हैं. लेकिन क्षेत्र की जनता असलियत जान चुकी है. उन्होंने कहा की इस बार जेएमएम की सरकार बनना निश्चित है. मौके पर भगवती सिंंह, जुबैर अहमद, डॉ एन पी सिन्हा, अफरोज खान, मो तनवीर, मो सबाब अहमद, बाबू खान,असलम खान सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version