भाजपा की सरकार बनेगी, सभी का होगा विकास: मनोज

फोटो 15डालपीएच-10कैप्सन: जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह व अन्यमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने चैनपुर प्रखंड का तूफानी दौरा किया. इस क्रम में श्री सिंह ने भडगांवा, गरदा, नेउरा, लादी, सेमरा, सलतुआ, खुरा, करसो, बोडी, मतौली सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

फोटो 15डालपीएच-10कैप्सन: जनसंपर्क में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह व अन्यमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने चैनपुर प्रखंड का तूफानी दौरा किया. इस क्रम में श्री सिंह ने भडगांवा, गरदा, नेउरा, लादी, सेमरा, सलतुआ, खुरा, करसो, बोडी, मतौली सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कमल फूल छाप पर वोट करने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी, तो सभी का विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड राज्य को विकासशील व समृद्ध बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि मतदाता का रुझान भाजपा की ओर है. जनता किसी के बहकावे मे नहीं आये. यह चुनाव राज्य के दिशा व दशा तय कर करेंगी. उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने कभी क्षेत्र में ध्यान नहीं दिया. विकास के नाम पर वाहवाही लूटना चाहते है. लेकिन वैसे जनप्रतिनिधि का चाल-चरित्र जनता अच्छी तरह समझ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीबों के विकास के लिए विशेष योजना बनायी है. मौके पर संजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, धीरेंद्र दुबे, भोला सिंह, दीपक तिवारी, राजेश कुमार, आनंद सिंह, अनिल राम, शैलू कुमार चंद्रवंशी, अनिरुद्ध प्रसाद, रोहित पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version