जनता गरीब के बेटा को चुने : आलोक
फोटो 15डालपीएच-13मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने कहा कि चुनाव में कई दल के प्रत्याशी गरीबों का मत पैसे के बल पर खरीदना चाहते है, लेकिन जनता इस बार सजग है. उन्होंने कहा कि जनता इस बार झाविमो के पक्ष में मूड बना चुकी है. श्री चौरसिया ने कहा कि जनता […]
फोटो 15डालपीएच-13मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने कहा कि चुनाव में कई दल के प्रत्याशी गरीबों का मत पैसे के बल पर खरीदना चाहते है, लेकिन जनता इस बार सजग है. उन्होंने कहा कि जनता इस बार झाविमो के पक्ष में मूड बना चुकी है. श्री चौरसिया ने कहा कि जनता गरीब के बेटा को चुने. जनता ने कई लोगों को मौका देकर देख लिया है. गरीबों, पिछड़ों ने सिर्फ धोखा खाया है. जनता चुनाव में प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों के चक्कर में आने वाली नहीं है. श्री चौरसिया उत्तरी शाहपुर में जनसंपर्क अभियान चला कर कंघी छाप वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को राज्य की सत्ता में देखना चाहती है. जनसंपर्क में धीरज प्रसाद गुप्ता, शिवशंकर प्रसाद, शिव प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष गौरव कुमार, मुखिया अशेष चौरसिया, भीष्म प्रसाद चौरसिया, सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया सहित कई लोग शामिल थे.