जनता की लहर सब साफ जायेंगे : दिलीप(सिंग्ल कॉलम)
मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि जनता के प्यार बदौलत वह चुनाव मैदान में है. जनता के लहर में सब साफ हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि जनता जिन्हें पहचानती तक नहीं है, वह मोदी के सहारे अपनी नैया पार करना चाहती है. जिनका जनता से जुड़ाव नहीं है, […]
मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि जनता के प्यार बदौलत वह चुनाव मैदान में है. जनता के लहर में सब साफ हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि जनता जिन्हें पहचानती तक नहीं है, वह मोदी के सहारे अपनी नैया पार करना चाहती है. जिनका जनता से जुड़ाव नहीं है, वह क्षेत्र का विकास क्या करेंगे. कांग्रेस के सोनिया व राहुल के सहारा लेकर चुनाव जितना चाहते है. जनता को झांसा देकर चुनाव जीतना चाहते है. लेकिन इस बार जनता सभी मिशन को फेल कर देंगी. श्री नामधारी शाहपुर किला स्थित चुनावी कार्यालय का उदघाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. इसकी अध्यक्षता संजय जायसवाल ने की. उन्होंने कहा कि जनता का मैं सिंबल हंू. जनता ही मेरी चुनाव लड़ रही है. जनता ही प्रचार स्टारक है. जनता का जो ऋण मेरे ऊपर है, उसे जनता की सेवा कर चुकायेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक में पिता इंदर सिंह नामधारी कई बड़े पदोंं पर रहे. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में हूं, सही फैसला लेना उनका काम है. मौके पर शब्बीर खां, राजेश शुक्ला, उमेश प्रसाद, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.