स्मार्ट विलेज बनायेंगे : त्रिपाठी
फोटो-15 डालपीएच-1मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि स्मार्ट विलेज बनना चाहिए. गांव को ऐसे आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना होगा, जब शहर के लोग गांव आकर शोध करें, यह देखे कि गांव ने कैसे तरक्की की है और कैसे मिसाल बना है. उनके मन में यह कार्य योजना […]
फोटो-15 डालपीएच-1मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि स्मार्ट विलेज बनना चाहिए. गांव को ऐसे आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना होगा, जब शहर के लोग गांव आकर शोध करें, यह देखे कि गांव ने कैसे तरक्की की है और कैसे मिसाल बना है. उनके मन में यह कार्य योजना है. वह आने वाले दिनों में स्मार्ट विलेज के कंसेप्ट को लागू करेंगे,क्योंकि ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने महसूस किया है कि आज गांवों को उपेक्षित किया जा रहा है. वहां के लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है, इसलिए उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों को आवास और पेंशन उपलब्ध कराया, ताकि वह स्वाभिमान के साथ जीवन जी सके. प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने शनिवार को चैनपुर के हुटार,सदर प्रखंड के रेडमा सहित कई इलाकों में जनसंपर्क कर उन्होंने लोगों से पंजा छाप पर मतदान करने की अपील की. मौके पर संतोष तिवारी,नवीन तिवारी,रौशन कुमार,प्रशांत कुमार,नवीन तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
