आचारसंहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज
भाजपा, झाविमो, राजद व जदयू के खिलाफ मामला दर्जपाटन(पलामू). विधानसभा चुनाव में प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सक्रियता के साथ लगी है. उड़न दस्ता अमित कुमार ने पाटन थाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान भाजपा, झाविमो, जदयू व राजद के प्रत्याशियों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए पाटन […]
भाजपा, झाविमो, राजद व जदयू के खिलाफ मामला दर्जपाटन(पलामू). विधानसभा चुनाव में प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सक्रियता के साथ लगी है. उड़न दस्ता अमित कुमार ने पाटन थाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान भाजपा, झाविमो, जदयू व राजद के प्रत्याशियों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए पाटन थाना में मामला दर्ज कराया है. श्री कुमार ने बताया कि इन दलों द्वारा सरकारी पोल, यात्रीशेड पर झंडे लगाये थे, जो अनुचित है. किसी भी सरकारी भवन, पोल आदि पर किसी तरह का बैनर झंडा नहीं नहीं लगाना है.झाविमो का प्रचार वाहन जब्तपाटन. उड़न दस्ता टीम के प्रभारी सह बीडीओ वीरेंद्र सोय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सगुना मोड़ के पास पाटन-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर झाविमो के प्रचार वाहन को जब्त किया है. श्री बीडीओ श्री सोय ने बताया कि प्रचार वाहन से जो प्रचार किये जा रहे थे, उसका ध्वनि काफी तेज था. चुनाव आयुक्त द्वारा जो मानक तय किया गया है, उससे अधिक वाल्यूम में बजाया जा रहा था. प्रचार वाहन का चालक फरार हो गया.