ओके….नारी शक्ति भी करिश्मा दिखा सकती है : रसना
पति के पक्ष में किया जनसंपर्कफोटो-16 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क करती रसना सिंह नामधारीमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी के पक्ष में उनकी पत्नी रसना नामधारी भी प्रचार शुरू किया है. श्रीमती नामधारी चैनपुर व मेदिनीनगर इलाकों में महिलाओं की टीम के साथ दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं देश की किस्मत […]
पति के पक्ष में किया जनसंपर्कफोटो-16 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क करती रसना सिंह नामधारीमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी के पक्ष में उनकी पत्नी रसना नामधारी भी प्रचार शुरू किया है. श्रीमती नामधारी चैनपुर व मेदिनीनगर इलाकों में महिलाओं की टीम के साथ दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं देश की किस्मत बदल सकती हैं और वह वैसे लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर सकती हैं, जिनमें जनसेवा की भावना कूट कूट कर भरी हो. उन्होंने कहा कि आजकल लोग राजनीति में स्वार्थ पूर्ति के लिए आते हैं, जबकि यह सेवा का यह सक्षम माध्यम है. यदि उनके पति दिलीप सिंह नामधारी को जनता अवसर देती है, तो वह सेवा और समर्पण के साथ इलाके के विकास के लिए कार्य करेंगे. मौके पर दुर्गा देवी, तारा देवी, रीना देवी, गीता देवी, अनिता देवी, शांति देवी, सविता कुमारी, धानो देवी सहित कई महिला मौजूद थीं.