16 डालपीएच-2…कैप्सन-शव के पास थाना प्रभारी व लोगबेतला. बेतला से सटे बरवाडीह थाना क्षेत्र केचकी गांव में पुनीत सिंह की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. पुनीत के साथ गये निरूपम कुमार को भी घायल कर दिया गया. घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है. आरोप है कि पुनीत की हत्या उसके दोस्त फुटूल सिंह ने की है. पुलिस ने रविवार को घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुनीत के भाई रामबडी सिंह ने बताया कि फुटूल सिंह के घर पुनीत अक्सर जाया करता था. घटना के दिन भी पुनीत फुटूल के घर गया था. किसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद नशे में धुत फुटूल ने टांगी से पुनीत के सिर पर वार कर दिया. उसकी चीख सुन कर परिजन वहां पहुंचे और पुनीत को अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. निरूपम को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी अपने परिजनों के साथ फरार है. पुलिस ने आरोपी के घर से खून लगा टांगी बरामद किया है. थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण शराब ही है, लेकिन सभी बिंदुओं पर छानबीन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.
BREAKING NEWS
दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या
16 डालपीएच-2…कैप्सन-शव के पास थाना प्रभारी व लोगबेतला. बेतला से सटे बरवाडीह थाना क्षेत्र केचकी गांव में पुनीत सिंह की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. पुनीत के साथ गये निरूपम कुमार को भी घायल कर दिया गया. घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है. आरोप है कि पुनीत की हत्या उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement