सभी वर्गों का समर्थन मेरे साथ: कमलेश

हरिहरगंज. हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी वगोंर् का समर्थन उनके साथ है. जनता यह महसूस कर रही है कि जितने भी प्रत्याशी मैदान में हैं, वे सब मतलबी है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में साथ रहे हैं. यही कारण है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

हरिहरगंज. हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी वगोंर् का समर्थन उनके साथ है. जनता यह महसूस कर रही है कि जितने भी प्रत्याशी मैदान में हैं, वे सब मतलबी है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में साथ रहे हैं. यही कारण है कि सभी जगह उनके पक्ष में पूरा समर्थन मिल रहा है. श्री सिंह हरिहरगंज में रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की. सतगांवा स्थित अशोक सिंह के आवास पर कटैया के 16 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने राजद छोड़ कर राकांपा में शामिल हुए, जिन्हें प्रत्याशी श्री सिंह ने माला पहना कर स्वागत किया. शामिल होनेवालों में निजामुद्दीन अंसारी, महबूब अंसारी, मोहम्मद सरफराज हुसैन, अहमद रजा, अनवर हुसैन, शमशुद्दीन अंसारी शामिल है. इंटक के जिलाध्यक्ष बिनू सिंह ने भी उनके पक्ष में कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और प्रत्याशी श्री सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मेहता, राजेश राम,प्रभाषदास गुप्ता, बबलू सिंह,उदय कुमार सिंह,अजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version