जनविश्वास की रक्षा करेंगे : ब्रहमदेव

विश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर विकास का माहौल तैयार करना उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. इस चुनावी समर में वैसे लोग खड़े हैं, जिन्हें नेतृत्व का पर्याप्त अवसर मिला है. पर कुछ नहीं कर सकें. लेकिन वैसे लोग भी विकास के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

विश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर विकास का माहौल तैयार करना उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. इस चुनावी समर में वैसे लोग खड़े हैं, जिन्हें नेतृत्व का पर्याप्त अवसर मिला है. पर कुछ नहीं कर सकें. लेकिन वैसे लोग भी विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. पहले तो वैसे नेताओं को यह बताना चाहिए कि अवसर मिलने पर आखिर किया क्या और अब उन्हें आखिर अवसर क्यों चाहिए? राजनीति सेवा का प्लेटफॉर्म है, लेकिन विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीति की अलग व्याख्या की गयी है. यहां क्षेत्र के विकास बदले स्वयं का विकास प्रतिनिधियों के प्राथमिकता में शामिल रही है. यही कारण है कि विकास के मामले में यह इलाका काफी पीछे छूट गया है. इस बार यहां परिवर्तन की लहर है. पुराने चेहरे को नकार कर यहां नये चेहरे को जनता लायेगी, जिसके अंदर सेवा और समर्पण की भावना कूट-कूट कर भरी है. निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रसाद लालगढ,गुरहा,तोलरा,गुलगुलिया,सेमरी,बरिगांवा,ब्रहमोरिया,कधवन सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगे. इस मौके पर उनके साथ उपेंद्र सिंह,खुशदिल प्रसाद,गोलू गुप्ता, मोहम्मद नईम अंसारी, राजीव पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version