मतदान में सभीकी सहभागिता जरूरी : डीसी

मेदिनीनगर. पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक मतदाता की इसमें सहभागिता हो. वोट प्रतिशत बढ़ने से जहां लोकतंत्र मजबूत होता है, वहीं पलामू जैसे इलाके जिसकी बाहर में नकारात्मक छवि बनी है, उसमें बदलाव होता है. रविवार को जिला प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

मेदिनीनगर. पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक मतदाता की इसमें सहभागिता हो. वोट प्रतिशत बढ़ने से जहां लोकतंत्र मजबूत होता है, वहीं पलामू जैसे इलाके जिसकी बाहर में नकारात्मक छवि बनी है, उसमें बदलाव होता है. रविवार को जिला प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेदिनीनगर में रन फॉर डेमोक्रसी का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ उपायुक्त ने किया. दौड़ कचहरी परिसर से शुरू हुई, जो कि कचहरी चौक,छहमुहान होते हुए जिला स्कूल मैदान पहुंचा. यहां उपायुक्त श्री झा द्वारा दौड़ में शामिल लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलायी. दौड़ में ब्राह्मण उवि,गणेश उवि,जिला स्कूल,गिरिवर स्कूल,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर व चैनपुर,सवार्ेदय बालिका उच्च विद्यालय,हरिजन मध्य विद्यालय के अलावा जायंटस ग्रुप,डेबोर्डिंग सेंटर के खिलाडी व डीडीआरसी सहित कई संस्था के लोग व प्रबुद्धजन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version