मेदिनीनगर. रविवार को हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने भाग लिया. मौके पर श्रीमती झा ने कहा कि खेल के प्रति यदि बचपन से ही बच्चों का लगाव होगा तो वह आगे जाकर इस फिल्ड में बेहतर कर सकते हैं. सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है. इस स्कूल में आकर उन्होंने पाया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों पर पर्याप्त फोकस किया जाता है, जिसके कारण यहां के विद्यार्थी न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि सभी क्षेत्रों में बेहतर कर रहे हैं. आज का दौर ऑलराउंडर का है, इसलिए सभी क्षेत्रों में बच्चों की प्रतिभा निखरनी चाहिए. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पूरे खेल के दौरान पीस हाउस को प्रथम,ट्रूथ हाउस को द्वितीय,लव हाउस को तृतीय व ज्वाय हाउस को चौथा पुरस्कार मिला. राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया. मौके पर डॉ हरिवंशनारायण सिंह, विद्यालय की प्राचार्या डॉ हरविंद्र कौर व विद्यालय परिवार के लोग मौजूद थे.
सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी
मेदिनीनगर. रविवार को हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पलामू उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने भाग लिया. मौके पर श्रीमती झा ने कहा कि खेल के प्रति यदि बचपन से ही बच्चों का लगाव होगा तो वह आगे जाकर इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement