चुने उसे जो आपके प्रति समर्पित हों : सुबोधकांत(सिंग्ल कॉलम)
चैनपुर के हरिनामांड में कांग्रेस की चुनावसभामेदिनीनगर. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि विकास के साथ- साथ सामाजिक सदभाव का माहौल भी कायम होना चाहिए. वोट देने से पहले लोगों को इस बात पर गौर करना चाहिए कि जिसके ऊपर जो जिम्मेवारी दी गयी थी, उसके निर्वहन में वह कितने सफल रहे. जनप्रतिनिधि […]
चैनपुर के हरिनामांड में कांग्रेस की चुनावसभामेदिनीनगर. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि विकास के साथ- साथ सामाजिक सदभाव का माहौल भी कायम होना चाहिए. वोट देने से पहले लोगों को इस बात पर गौर करना चाहिए कि जिसके ऊपर जो जिम्मेवारी दी गयी थी, उसके निर्वहन में वह कितने सफल रहे. जनप्रतिनिधि के रूप में केएन त्रिपाठी ने बेहतर कार्य किया है. मंत्री बनने के बाद न सिर्फ पलामू जिले बल्कि झारखंड के गरीबों के हित में काम किया है. एनडीए सरकार ने गरीबों का हक मारा था, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व में श्री त्रिपाठी ने गरीबों को हक दिलाने का काम किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सहाय चैनपुर के हरिनामांड में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ताराचंद भगोरिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को संरक्षण दे रही है. कांग्रेस के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विस क्षेत्र की जनता ने जो उन्हें जिम्मेवारी सौपी थी, उसका निर्वहन बखूबी किया. क्षेत्र के विकास के लिए जो उन्होंने पैमाना तय किया है, उसे पूरा करने के लिए जनता से आर्शीवाद मांगने आया हूं. मौके पर दीपक लाल,पप्पू अजहर,विमला कुमारी,बलराम पांडेय, मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी आदि मौजूद थे.