ओके….वार्षिक समारोह को सफल बनाने का निर्णय

विहंगम योग संत समाज की बैठकफोटो-17 डालपीएच-10मेदिनीनगर. बैरिया चौक स्थित विंध्याचल सिंह के आवास पर विहंगम योग संत समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक ललित सिंह ने की. बैठक में 27 व 28 नवंबर को वाराणसी के उमराहा स्थित आश्रम परिसर में आयोजित वार्षिक समारोह को सफल बनाने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

विहंगम योग संत समाज की बैठकफोटो-17 डालपीएच-10मेदिनीनगर. बैरिया चौक स्थित विंध्याचल सिंह के आवास पर विहंगम योग संत समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक ललित सिंह ने की. बैठक में 27 व 28 नवंबर को वाराणसी के उमराहा स्थित आश्रम परिसर में आयोजित वार्षिक समारोह को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से आये सेवा प्रभारियों से समारोह को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. तय किया गया कि इस समारोह में पलामू जिले से हजारों की संख्या में भक्त व जिज्ञासु भाग लेंगे. सेवा प्रभारियों की टोली दो दिन पहले ही उमराहा पहुंच जायेगी. बैठक में ब्रह्मविद्या के प्रचार-प्रसार व आश्रम संबंधी सेवा कार्यों की समीक्षा की गयी. संत समाज के परामर्शक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सदगुरु की सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला. संत समाज के राष्ट्रीय प्रचारक ललन किशोर पाठक के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में उपदेष्टा सत्यनारायण शर्मा, सीमा दुबे, सुशीला सिंह, गिरिजा सिंह, महंगु राम, अखिलेश महतो, बनारसी प्रसाद यादव, गिरिजा विश्वकर्मा, रामगति चौधरी, राजेंद्र प्रसाद अरोड़ा सहित कई सेवा प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version