प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है : संदीप
एक्सीस बैंक में बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजनफोटो-17 डालपीएच-12मेदिनीनगर. बाल दिवस के अवसर पर एक्सीस बैंक में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को शाखा प्रबंधक संदीप झा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री झा ने क हा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती […]
एक्सीस बैंक में बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजनफोटो-17 डालपीएच-12मेदिनीनगर. बाल दिवस के अवसर पर एक्सीस बैंक में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को शाखा प्रबंधक संदीप झा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री झा ने क हा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. आज प्रतियोगिता का युग है. बचपन से ही बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के अवसर पर इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो आज पुरस्कार नहीं पा सके हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वे निरंजन मेहनत करें, भविष्य में निश्चित रूप से उन्हें पुरस्कार मिलेगा. पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि वे इससे भी बेहतर करने का प्रयास करें. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सेक्रेट हर्ट स्कूल के अनमोल राज, द्वितीय वैष्णवी शुक्ला व तृतीय पुरस्कार संत जेवियर्स के पीयूष वर्मा को मिला. इस मौके पर सुमन कुमार, शिल्पी कुमारी, रितेश कुमार रंजन, सौरभ शुभम सहित कई बैंककर्मी मौजूद थे.