विश्वास का दूसरा नाम है राजनीति : त्रिपाठी

फोटो-17 डालपीएच-13कैप्सन-बोलते त्रिपाठी व लोगमेदिनीनगर. डालटनगंज विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उन्होंने जनता से विश्वास का रिश्ता कायम किया है. क्योंकि विकास और विश्वास के बिना राजनीति का कोई मतलब नहीं है. नैतिकता और मूल्यों की तिलांजली देकर यदि कोई सत्ता पाना चाहता है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

फोटो-17 डालपीएच-13कैप्सन-बोलते त्रिपाठी व लोगमेदिनीनगर. डालटनगंज विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ उन्होंने जनता से विश्वास का रिश्ता कायम किया है. क्योंकि विकास और विश्वास के बिना राजनीति का कोई मतलब नहीं है. नैतिकता और मूल्यों की तिलांजली देकर यदि कोई सत्ता पाना चाहता है, तो इसमें न तो विश्वास रह पायेगा और न ही इलाके का अपेक्षित विकास होगा. कांग्रेस प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने सोमवार को चैनपुर, रामगढ़ का दौरा किया. इसके पूर्व उन्होंने रविवार की शाम कुंड मुहल्ला में आयोजित नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास लोकतंत्र पर तभी कायम रहेगा, जब नैतिकता और मूल्यों पर आधारित राजनीति होगी. यह केवल बातों में नहीं, बल्कि नेताओं के आचरण में भी झलकना चाहिए. लेकिन ऐसा करने के बजाये लोग आचरण कुछ रखते है और बात कुछ करते हैं. जनता को गंभीरता से इन बातों को समझने की जरूरत है. विकास के साथ-साथ विश्वास का माहौल तैयार करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इस मौके पर अब्दुल शमद खां, अजहर पप्पू, जिशान खान, मनोज कुमार सिंह, नवीन तिवारी, रियाज खान, नसीम, रोशन कुमार, संतोष चंद्रवंशी, सुरेश राम, महावीर चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version