मजबूर नहीं मजबूत सरकार चाहिए: आनंद(सिंग्ल कॉलम फोटो)
चैनपुर. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि झारखंड को मजबूर नहीं, मजबूत सरकार की जरूरत है.श्री शंकर चैनपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. सांसद मनोज तिवारी की सभा में श्री शंकर ने कहा कि जब मजबूत सरकार होगी, तो बेहतर तरीके से कार्य होगा. उन्होंने कहा कि […]
चैनपुर. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि झारखंड को मजबूर नहीं, मजबूत सरकार की जरूरत है.श्री शंकर चैनपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. सांसद मनोज तिवारी की सभा में श्री शंकर ने कहा कि जब मजबूत सरकार होगी, तो बेहतर तरीके से कार्य होगा. उन्होंने कहा कि इस बार यह तय हो चुका है कि राज्य में सबसे बड़ी भाजपा होगी और इसी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. स्थानीय विधायक केएन त्रिपाठी अक्सर यह बात कहते हैं कि मंत्री बनने के बाद उन्हें जब अधिकार मिला, तो इलाके में विकास की गति तेज की, यानी विकास के लिए सत्ता जरूरी है. विपक्ष में बैठ कर कोई विकास नहीं कर सकता है. ऐसी परिस्थिति यहां की जनता सजग और समझदार है. इसलिए वह फैसला करेगी, जिसके नेतृत्व में राज्य की सरकार बनने वाली है, उस पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव जीताना जरूरी है, ताकि इलाके में विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके.
