मतदान पदाधिकारियों का प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को तृतीय मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया. टाउन हॉल में सदर अनुमंडल क्षेत्र के तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण मिला. जिला प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने कहा कि मतदान पदाधिकारियों का प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि हर कार्य एक दूसरे से जुडा रहता है.स्याही लगाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:03 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को तृतीय मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया. टाउन हॉल में सदर अनुमंडल क्षेत्र के तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण मिला. जिला प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने कहा कि मतदान पदाधिकारियों का प्रत्येक कार्य महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि हर कार्य एक दूसरे से जुडा रहता है.स्याही लगाने से लेकर इवीएम संचालन,प्रपत्रों का संधारण व आचारसंहिता का पालन. सभी चुनाव प्रक्रिया के अभिन्न अंग है. जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने टेंडर वोट,चैलेंज वोट व प्रॉक्सी वोट के अवधारणा को भलीभांति समझने पर जोर दिया. कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया पूरा करना आसान है. प्रॉक्सी वोटर के बायें हाथ के मध्यमा व अन्य मतदाताओं को बायें के तर्जनी में स्याही लगायी जाती है. प्रशिक्षक श्यामलाल उरांव ने ईवीएम संचालन व सील करने के तरीके बतायें.

Next Article

Exit mobile version