एसपीजी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी पहुंचे पलामू

21 नवंबर को है पलामू में मोदी की सभारांची, मेदिनीनगरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को मेदिनीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी भी अंतिम चरण में है. सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपीजी और स्पेशल ब्रांच की टीम मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

21 नवंबर को है पलामू में मोदी की सभारांची, मेदिनीनगरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को मेदिनीनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी भी अंतिम चरण में है. सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपीजी और स्पेशल ब्रांच की टीम मंगलवार को पलामू पहुंची. टीम में स्पेशल ब्रांच के अफसरों के साथ स्पेशल ब्रांच के डीआइजी शंभु ठाकुर और एसपी मनोज कौशिक हैं. एसपीजी के अधिकारियों के साथ मंगलवार को उपायुक्त कृपानंद झा व पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल की बैठक हुई. बैठक में भाजपा नेता भी मौजूद थे. बैठक में यह बताया गया कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर दो मंच बनेंगे. एक मंच पर प्रधानमंत्री के साथ पलामू और गढ़वा के सात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी होंगे, जबकि दूसरे मंच पर प्रदेश व जिला के पदाधिकारी होंगे. बैठक में यह भी कहा गया कि सुरक्षा को लेकर पीएमओ कार्यालय द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किया गया है, उसका शत प्रतिशत अनुपालन किया जाये. चुनावी सभा चियांकी हवाई अड्डे पर होगी. एसपीजी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी चियांकी स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे. वहां सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version