विकास के नाम पर वोट देगी जनता : सोनल सिंह
फोटो कैप्सन 6 जनसंपर्क करते सूर्य सोनल सिंह व अन्य प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). राकांपा के युवा नेता सूर्य सोनल सिंह ने हुसैनाबाद प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. दौरा क्रम में बडेपुर मंगलडीह, शिवाबिगहा, कामत ,उरांव टोला समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र के विकास के नाम पर एनसीपी प्रत्याशी कमलेश कुमार […]
फोटो कैप्सन 6 जनसंपर्क करते सूर्य सोनल सिंह व अन्य प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). राकांपा के युवा नेता सूर्य सोनल सिंह ने हुसैनाबाद प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. दौरा क्रम में बडेपुर मंगलडीह, शिवाबिगहा, कामत ,उरांव टोला समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र के विकास के नाम पर एनसीपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में घड़ी छाप पर बटन दबाने की अपील की. दौरा क्रम में उन्होंने कहा की अपने कार्यकाल में मेरे पिता जी ने हुसैनाबाद /हरिहरगंज में जो विकास कार्य किये हैं. यह सभी लोग जानते हैं. क्षेत्र के विकास के लिए जात पात से उपर उठकर इस क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं को एकजुट होना होगा. इस क्षेत्र की जनता की नजर विकास के नाम पर घड़ी पर टिक चुकी है. मौके पर हीरा सिंह,संतोष कुमार सिंह,संजय चौधरी ,बुधन उरांव ,अफरोज असांरी समेत कई लोग शामिल थे.