सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है: श्रीपति सिंह
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी श्रीपति सिंह ने चैनपुर प्रखंड के नेउरा, गरदा, सेमरा, रबदा, बुढीबीर, सलतुआ सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में श्री सिंह रबदा में सभा को भी संबोधित किया. कहा कि जनता सोचे, समझे तभी सही प्रत्याशी के पक्ष में फैसला लें. गलत प्रत्याशी का […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी श्रीपति सिंह ने चैनपुर प्रखंड के नेउरा, गरदा, सेमरा, रबदा, बुढीबीर, सलतुआ सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में श्री सिंह रबदा में सभा को भी संबोधित किया. कहा कि जनता सोचे, समझे तभी सही प्रत्याशी के पक्ष में फैसला लें. गलत प्रत्याशी का चयन होने के बाद पांच वर्ष का लंबा समय इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि जनता के दु:ख-सुख में हमेशा साथ हो, वैसे लोगों को जनता चुने. श्री सिंह ने ब्लैक बोर्ड छाप पर वोट देने की अपील मतदाताओं से की.