वोट बेचना वतन बेचने के समान : सिद्धार्थ(सिंग्ल कॉलम)

मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष सह डालटनगंज विस प्रत्याशी पीके सिद्धार्थ ने मंगलवार को चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड के कई गांवों में सभा किया. श्री सिद्धार्थ ने कहा कि चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाने वाले प्रत्याशी भी दौड लगा रहे हैं. जब ये लोग चुनाव जीत कर जायेंगे, तो सूद सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:02 PM

मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष सह डालटनगंज विस प्रत्याशी पीके सिद्धार्थ ने मंगलवार को चैनपुर व रामगढ़ प्रखंड के कई गांवों में सभा किया. श्री सिद्धार्थ ने कहा कि चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाने वाले प्रत्याशी भी दौड लगा रहे हैं. जब ये लोग चुनाव जीत कर जायेंगे, तो सूद सहित पैसा वसूल करेंगे. इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. उन्हांेने कहा कि बूथ मैनेजमेंट के नाम पर लोग प्रत्याशियों से पैसा मांगते हैं. 500 रुपये से 1000 रुपये तक बूथ एजेंट मांग करते हैं. इस पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने मतदाताओं से यह जानना चाहा कि वे स्वच्छ राजनीति के पक्षधर है या भ्रष्ट राजनीति के. लोगों ने एक मत से भ्रष्ट राजनीति को नकार दिया और बगैर पैसा लिए बूथ मैनेजमेंट को तैयार हुए. श्री सिद्धार्थ ने कहा कि लोकतंत्र में वोट देना जरूरी है. लेकिन अपने वोट को बेचना नहीं चाहिए. क्योंकि वोट बेचने का मतलब अपने वतन को बेचने के समान है. कहा कि जनता उन्हें अवसर देती है, तो वे अपराध व भयमुक्त वातावरण तैयार कर बेरोजगारी व पलायन की समस्या से निजात दिलायेंगे.

Next Article

Exit mobile version