ओके…शरद यादव आज हरिहरगंज में
जदयू प्रत्याशी का जनसंपर्कहरिहरगंज(पलामू). जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव गुरुवार को हरिहरगंज में आयेंगे. वे इस दौरान हरिहरगंज-हुसैनाबाद प्रत्याशी उमेश साव के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पार्टी के प्रत्याशी उमेश साव ने दी. उन्होंने बताया कि सभा दो बजे से होगी. इस दौरान अध्यक्ष श्री यादव के साथ सांसद गुलाम […]
जदयू प्रत्याशी का जनसंपर्कहरिहरगंज(पलामू). जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव गुरुवार को हरिहरगंज में आयेंगे. वे इस दौरान हरिहरगंज-हुसैनाबाद प्रत्याशी उमेश साव के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पार्टी के प्रत्याशी उमेश साव ने दी. उन्होंने बताया कि सभा दो बजे से होगी. इस दौरान अध्यक्ष श्री यादव के साथ सांसद गुलाम रसुल बलीयावी व बिहार के मंत्री श्रवण कुमार व विनोद यादव भी रहेंगे. पार्टी प्रत्याशी उमेश साव ने बुधवार को अररूआ खुर्द, बेलोदर, सियरभुका, मेन बाजार सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. मौके पर रॉबर्ट गुप्ता, गंगा गुप्ता, सुनील स्वर्णकार,अजय स्वर्णकार, पप्पू शौंडिक सहित कई लोग मौजूद थे.