ओके…झारखंड को विकसित करना है : रामविलास
भाजपा के पक्ष में प्रचार में उतरे तीन केंद्रीय नेताझारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बुधवार को भाजपा के पक्ष में तीन केंद्रीय नेता झारखंड आये. इन नेताओं ने पलामू, गढ़वा व चतरा में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पहली बार कोई केंद्रीय मंत्री कुंदा पहंुचाकुंदा में पहली बार कोई केंद्रीय मंत्री आया़ […]
भाजपा के पक्ष में प्रचार में उतरे तीन केंद्रीय नेताझारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बुधवार को भाजपा के पक्ष में तीन केंद्रीय नेता झारखंड आये. इन नेताओं ने पलामू, गढ़वा व चतरा में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पहली बार कोई केंद्रीय मंत्री कुंदा पहंुचाकुंदा में पहली बार कोई केंद्रीय मंत्री आया़ रामविलास पासवान को देखने के लिए स्कूल बच्चों के अलावा आस-पास के गांव के लोग भारी संख्या में सभा स्थल पर पहुंचे़ काफी नजदीक से हेलीकॉप्टर देख कर लोग गदगद हुए. फोटो कैप्सन 7 सभा को संबोधित करते राम विलास पासवान व भाजपा प्रत्याशी, 8 मंच पर स्वागत करते लोग प्रभात खबर टोलीलेस्लीगंज, हुसैनाबाद (पलामू), गढ़वा, कुंदा (चतरा)केंद्रीय खाद आपूर्ति मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बुधवार को हुसैनाबाद, लेस्लीगंज, गढ़वा में चतरा के कुंदा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कहा : कांग्रेस, राजद व निर्दलीयों ने मिल कर इस राज्य को लूटा है. केंद्र से सफाया होने के बाद कांग्रेस अन्य राज्यों में अपनी जमीन तलाश रही है. लेकिन वह अपने मंसूबे में नाकाम होगी. अटल जी ने अलग राज्य बना कर झारखंड को भारत के मानचित्र पर पहला स्थान होने की कल्पना की थी. उस कल्पना को नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में साकार करना है. भाजपा झारखंड में सुशासन चाहती है. इसे विकसित राज्य बनाना है. श्री पासवान ने कहा : मैं आपको सावधान करने आया हूं कि जात-पात धर्म से ऊपर उठ कर इस राज्य में स्थिर व मजबूत सरकार बनाने के लिए भाजपा को जिताएं. हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा : मोदी के भय से दोनों गंठबंधन करने के लिए बाध्य हो गये हैं. लेस्लीगंज में श्री पासवान ने कहा कि मोदी विकास की राजनीति करते हैं, जात-पात की नहीं, इसलिए पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. खनिज संपदा होने के बाद भी झारखंड में विकास नहीं हुआ है. यह चिंता की बात है.लालू, नीतीश एक्सपायरी दवा की तरहकुंदा (चतरा) हाइस्कूल मैदान में श्री पासवान ने कहा : राज्य का हालात बदलने का समय आ गया है. कांग्रेस सरकार के शासन में महंगाई बेतहाशा बढ़ी. भाजपा ने महंगाई पर रोक लगायी. राज्य में 65 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी और राज्य का संपूर्ण विकास होगा़ उन्होंने कहा कि झारखंड व बिहार में लालू व नीतीश एक्सपायरी दवा बन कर रह गये है़ं यहां भाजपा की सरकार बनी, तो राज्य से भय, भूख, भ्रष्टाचार, दंगा फसाद व बेरोजगारी जैसी समस्या दूर होगी़ उन्हांेने लोगों से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश भोक्ता के पक्ष में मतदान करने की अपील की. झारखंड के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड में जितनी भी सरकार बनी, सभी ने राज्य को लूटा. जिस राज्य में कोयला, बॉक्साइड व अभ्रक भरा पड़ा है, वहां के लोग काफी गरीब हैं, यह चिंता का विषय है़ सरकार बनी, तो भवनाथपुर में पावर प्लांट रमना (गढ़वा) स्थित रेलवे मैदान में भवनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि झारखंड बने 14 साल हो गये ,लेकिन राज्य में अपेक्षित विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की स्थायी सरकार बनी, तो भवनाथपुर में पावर प्लांट का निर्माण शुरू होगा. प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने कहा कि कांग्रेस द्वारा एक षडयंत्र के तहत शिलान्यास के बाद भी पावर प्लांट का काम आगे नहीं बढ़ सका. फोटो 1 कुंदा से, कार्यक्रम को संबोधित करते रामविलास पासवान व 2 में उपस्थित लोग