मतदाता जागरूकता रैली निकली
फोटो-19 डालपीएच-1मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर सदीक चौक, जिला स्कूल चौक, छहमुहान, कचहरी रोड होते हुए वापस हुआ. रैली के माध्यम से मतदाताओंं को 25 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर सीओ […]
फोटो-19 डालपीएच-1मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से निकल कर सदीक चौक, जिला स्कूल चौक, छहमुहान, कचहरी रोड होते हुए वापस हुआ. रैली के माध्यम से मतदाताओंं को 25 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर सीओ जेके मिश्रा, बीडीओ जुल्फीकार अंसारी, जागृति शर्मा सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व कर्मचारी मौजूद थे.