ओके…. लीड़..उषा मार्टिन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मतदान के प्रति उदासीनता ठीक नहीं : उपायुक्तफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मतदान का प्रतिशत बढ़े लोगों में जागरूकता आये, इसे लेकर उषा मार्टिन लिमिटेड ने जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही यह बताया गया कि समाज व […]
मतदान के प्रति उदासीनता ठीक नहीं : उपायुक्तफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मतदान का प्रतिशत बढ़े लोगों में जागरूकता आये, इसे लेकर उषा मार्टिन लिमिटेड ने जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही यह बताया गया कि समाज व राष्ट्र की मजबूती के लिए वोट देना आवश्यक है. कंपनी द्वारा बुधवार की शाम छहमुहान व समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरूकता को लेकर नाटक का मंचन कराया. मौके पर उपायुक्त केएन झा ने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र की मजबूत के लिए आवश्यक है. मतदान के प्रति उदासीनता बरते जाने के कारण समाज में कई तरह की विकृतियां फैलती है. विकास भी प्रभावित होता है. उपायुक्त श्री झा ने उषा मार्टिन लिमिटेड द्वारा शहर व गांव में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना की. कंपनी के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करती है. उन्होंने लोगों से 25 नवंबर को अपना मतदान निश्चित रूप से करने की अपील की. इस मौके पर डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, डीइओ रतन महावर, एसडीओ एसके वर्मा, सुभाष कुमार, कंपनी के खान प्रबंधक मनोरंजन सिंह, पीआरओ एसके सिंह, प्रबंधक अमूल्य सिंह, विजय तिवारी, राजेश शर्मा, संजय कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, जयंत शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.