ओके….राज्य में बनेगी स्थायी सरकार : मनोज सिंह
डालटनगंज विस सीट भाजपाफोटो 20 डाल पीएच-16कैप्सन-जनसंपर्क में मनोज सिंहमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जनमत भाजपा के साथ है, झारखंड में पूर्ण बहुमत व स्थायी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी. श्री सिंह चैनुपर प्रखंड के बरांव, रबदा, नावाडीह, नेउरा, लादी, सेमरा, सलतुआ सहित दर्जनों […]
डालटनगंज विस सीट भाजपाफोटो 20 डाल पीएच-16कैप्सन-जनसंपर्क में मनोज सिंहमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जनमत भाजपा के साथ है, झारखंड में पूर्ण बहुमत व स्थायी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी. श्री सिंह चैनुपर प्रखंड के बरांव, रबदा, नावाडीह, नेउरा, लादी, सेमरा, सलतुआ सहित दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने मतदाताओं से कमल फूल छाप पर वोट करने की अपील की. 21 नवंबर को डालटनगंज में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आने का निमंत्रण भी जनता को दिया. श्री सिंह ने कहा घटते जनाधार से कुछ प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट लेना चाहते हंै, लेकिन जनता वैसे बहुरुपिये प्रत्याशी के चरित्र को समझ चुकी है. उन्होंने का जनता ने संकल्प कर लिया है कि भाजपा ही राज्य में स्थायी व टिकाऊ सरकार दे सकती है, जिससे राज्य में सवांर्गीण विकास हो सकता है. राज्य के लूटने वाले यूपीए गंठबंधन के मंत्रियों में बेचैनी हो गयी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी, भ्रष्टचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. जनहित में काम होगा. जनसंपर्क में उनके साथ संजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र दुबे, संटू सिंह, दीपक तिवारी, आशिष, आनंद शंकर, पवन लाठ, कौशल किशोर जायसवाल, शिवदीप सिंह, सुनील पासवान, संजय चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे.