ओके….मोदी के नेतृत्व में होगा सर्वांगीण विकास : चंद्रवंशी
विश्रामपुर विस सीटमेदिनीनगर. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जनता एकजुट होकर भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार का निर्माण करें. देश के साथ झारखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास होगा. श्री चंद्रवंशी कांडी प्रखंड के सुडीपुर, कुसहा, पतरिया, भरत,पहारी,गरदाहा सहित दर्जनों गांवों में […]
विश्रामपुर विस सीटमेदिनीनगर. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जनता एकजुट होकर भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार का निर्माण करें. देश के साथ झारखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास होगा. श्री चंद्रवंशी कांडी प्रखंड के सुडीपुर, कुसहा, पतरिया, भरत,पहारी,गरदाहा सहित दर्जनों गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाकर कमल फूल छाप पर बटन दबाने की अपील मतदाताओं से की. उन्होंने कहा कि जनता को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर चूक हुई, तो वर्षों पछतावा जनता को करना पड़ेेगा. झारखंड राज्य से कांग्रेस गंठबंधन से मुक्ति के लिए भाजपा की एकमात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता भी भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में सरकार चाहती है. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों को भाजपा को समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को अपना वोट बैंक समझा था. अल्पसंख्यक भी कांग्रेस की चाल को समझ गये. उन्होंने कहा कि भाजपा की हरेक लोगों का विकास कर सकती है. झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, तो देश में झारखंड भी नंबर वन राज्य बनेगा. श्री चंद्रवंशी के साथ ललित बैठा, ललू साव, अखिलेश चौधरी, विनोद ओझा, रामचंद्र यादव, इदरिश हवारी, आनंद कुमार बाबू सहित कई लोग शामिल थे.