profilePicture

सुराज के लिए जनता समर्थन दें : सिद्धार्थ(सिंग्ल कॉलम)

मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह डालटनगंज विस प्रत्याशी पीके सिद्धार्थ के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इस क्रम में कार्यकर्ता विभिन्न टोलियों में बंट कर जनसंपर्क कर रहे हैं. गुरुवार को प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ सदर प्रखंड के चियांकी स्टेशन, चियांकी,पोखराहा,रजवाडीह,जमुने,बडकागांव,खनवा,जोंड,बैरिया,हाउसिंग कॉलोनी,बारालोटा,सिंगरा खुर्द व सिंगरा कला में जनसंपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:02 PM

मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह डालटनगंज विस प्रत्याशी पीके सिद्धार्थ के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इस क्रम में कार्यकर्ता विभिन्न टोलियों में बंट कर जनसंपर्क कर रहे हैं. गुरुवार को प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ सदर प्रखंड के चियांकी स्टेशन, चियांकी,पोखराहा,रजवाडीह,जमुने,बडकागांव,खनवा,जोंड,बैरिया,हाउसिंग कॉलोनी,बारालोटा,सिंगरा खुर्द व सिंगरा कला में जनसंपर्क अभियान चलाया. बुधवार को शहरी क्षेत्र के रेडमा,सुदना,हमीदगंज,कसाव मुहल्ला,पहाडी मुहल्ला,न्यू एरिया हमीदगंज सहित कई जगहों पर नुक्कड़ सभा हुआ. प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ ने कहा कि भारतीय सुराज दल स्वच्छ और खर्च रहित चुनाव के लिए भी आम जनता को जागरूक कर रही है. इस चुनाव में धनबल के भरोसे कई प्रत्याशी जीत हासिल करना चाहते हैं, उनको जनता मुंहतोड़ जवाब दे.चुनाव में अभियान उनकी पत्नी विनिता सिद्धार्थ व पुत्री प्रेरणा सिद्धार्थ भी जनसंपर्क कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version