अपराधियों की गोली से एक जख्मी
चैनपुर/पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के बिरसा नगर में मंगलवार की सुबह 8.30 बजे गोली चली. गोलीचालन की घटना में मुसलिम नगर लालकोठा निवासी शहजाद आलम जख्मी हो गया है. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिग होम में हुआ. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी है. गोली उसके पैर में […]
चैनपुर/पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के बिरसा नगर में मंगलवार की सुबह 8.30 बजे गोली चली. गोलीचालन की घटना में मुसलिम नगर लालकोठा निवासी शहजाद आलम जख्मी हो गया है. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिग होम में हुआ.
इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी है. गोली उसके पैर में लगी है. उसके फर्द बयान के आधार पर चैनपुर थाना में अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि शहजाद आलम बिरसा नगर में लुकस एक्का से मिलने गया था, इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उसपर गोली चला दी, जो कि उसके पैर में लगी. इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक (वन) मुकेश कुमार महतो का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सब कुछ सामने आ जायेगा.