जनता का अपार समर्थन मिल रहा है : प्रभात(फोटो)

फोटो 21डाल पीएच-10कैप्सन: जनसंपर्क में प्रभात व अन्यमेदिनीनगर. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी प्रभात भुइयां ने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जनता झाविमो के पक्ष में गोलबंद हो चुकी है. मोदी का जादू नहीं चलने वाला है. जनता दल-बदलने वाले प्रत्याशियों को नकार चुकी है. श्री भुइयां पाटन प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

फोटो 21डाल पीएच-10कैप्सन: जनसंपर्क में प्रभात व अन्यमेदिनीनगर. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी प्रभात भुइयां ने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जनता झाविमो के पक्ष में गोलबंद हो चुकी है. मोदी का जादू नहीं चलने वाला है. जनता दल-बदलने वाले प्रत्याशियों को नकार चुकी है. श्री भुइयां पाटन प्रखंड के सतौवा, लोइंगा, सुठा, साधपुर,हुरहासा, नौडीहा, पाल्हे,बैदाकला, मंझौली, उताकी, दूल्ही, कजरमा, नागेशर निमिया सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदताओं से कंघी छाप पर वोट करने की अपील की. श्री भुइयां ने कहा कि जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है. झाविमो के साथ जनमत है. जनसंपर्क अभियान में अजय पासवान, चंद्रदेव सिंह, परमानंद सिंह चेरो, संजर नवाज, सुरेश पांडेय, लक्ष्मण भुइंया, सत्येंद्र यादव सहित कई लोग शामिल थे.