विकास करने वालों को ही जनता पसंद करती है : विदेश
मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विदेश सिंह ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर उन्होंने इलाके में विकास के साथ-साथ विश्वास का माहौल कायम किया है. पर कुछ लोगो को यह लगता है कि उनके द्वारा कायम किये गये माहौल को वह झूठ बोल कर बिगाड़ देंगे, या फिर जनता को गुमराह […]
मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विदेश सिंह ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर उन्होंने इलाके में विकास के साथ-साथ विश्वास का माहौल कायम किया है. पर कुछ लोगो को यह लगता है कि उनके द्वारा कायम किये गये माहौल को वह झूठ बोल कर बिगाड़ देंगे, या फिर जनता को गुमराह कर देंगे. पर ऐसा नहीं होने वाला है.
यहां की जनता सजग और समझदार है. जनता इस बात को देख रही है कि आजादी के बाद जो भी जनप्रतिनिधि हुए, किसने ईमानदारी के साथ इलाके में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. विकास के लिए समर्पण भाव के साथ काम करने की जरूर होती है. पांकी विधानसभा क्षेत्र में हवा-हवाई नेताओं की नहीं चलेगी.
प्रत्याशी श्री सिंह ने शुक्रवार को मनातू,पदमा,नौडीहा,टरी,जशपुर,डुमरी,दलदलिया,सिकनी,मझौली,भलवी सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया, साथ ही पांकी में सभा भी की. उन्होंने कहा कि पांकी विस को विकास के मामले में नंबर वन बनाने के लिए उन्होंने पूरी सक्रियता के साथ काम किया है. मौके पर मुमताज खां, गनौरी मियां, मिराजुद्दीन,अब्दुला मियां,नन्हक मोची,मुनेश्वर मोची, संजय यादव, मुन्ना यादव,अर्जुन यादव,भुनेश्वर पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.