झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में हुसैनाबाद में शिबू सोरेन की चुनावी सभा

फोटो कैप्सन 3 सभा को संबोधित करते प्रत्याशी दशरथ सिंह, 4 शिबू सोरेन का माल्यार्पण करते लोगहेडलाइन…झामुमो के14 माह, भाजपा के नौ साल पर भारी प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का सर्वांगीण विकास तेजी से होगा. 14 माह के कार्यकाल को इस राज्य की जनता देख चुकी है. उक्त बातें झामुमो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

फोटो कैप्सन 3 सभा को संबोधित करते प्रत्याशी दशरथ सिंह, 4 शिबू सोरेन का माल्यार्पण करते लोगहेडलाइन…झामुमो के14 माह, भाजपा के नौ साल पर भारी प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू).हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का सर्वांगीण विकास तेजी से होगा. 14 माह के कार्यकाल को इस राज्य की जनता देख चुकी है. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह के पक्ष में हुसैनाबाद के शिव शक्ति नगर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इस राज्य को संवारने की बात कह रहे हंै. राज्य की जनता पिछले नौ वर्ष के भाजपा का शासन काल देख चुकी है. भाजपा से देश व राज्य का भला होने वाला नहीं है. इन्हें गरीब- गुरबों की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनायें. अगर हेमंत की सरकार बनी, तो इस जपला फैक्टरी को अवश्य खुलवाया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएमएम के नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की. संचालन हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी ने किया. प्रत्याशी दशरथ कुमार सिंह ने कहा कि यह चुनाव इस क्षेत्र की जनता के लिए चुनौती है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना मोजाकिर हुसैन , बसरूद्दीन अंसारी , नूर मोहम्मद, ग्यासुदीन खान , संजय सिंह, डॉ एजाज आलूम , राम प्रवेश सिंह, अरविंद सिंह, पवन अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल , कमाल मुस्तफा समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version