1….मेरे चुनाव में जनता की परख कसौटी पर : दिलीप सिंह

फोटो-22 डालपीएच-6कैप्सन-बोलते दिलीप सिंह नामधारीमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो इसका पूरा श्रेय यहां की जनता को जायेगा. अगर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती है, तो इसका श्रेय सोनिया व राहुल लेंगे और भाजपा का श्रेय मोदी को मिलेगा. इसलिए इस चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

फोटो-22 डालपीएच-6कैप्सन-बोलते दिलीप सिंह नामधारीमेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो इसका पूरा श्रेय यहां की जनता को जायेगा. अगर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती है, तो इसका श्रेय सोनिया व राहुल लेंगे और भाजपा का श्रेय मोदी को मिलेगा. इसलिए इस चुनाव में डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में जनता की परख कसौटी पर है. अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो इससे जो राजनीतिक संदेश जायेगा, उससे अवसरवादी नेता बेनकाब होंगे. देश में राजनीतिक स्थिरता आयेगी. क्योंकि देश की राजनीति आज बुरी तरह प्रदूषित हो चुका है. श्री नामधारी ने चैनपुर के नावा, बिउवादोहर, बाघाटांड़, बाडी झरिया, कुडपानी, मुसरूमु, उलडंडा, सिरका सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाने की अपील की. कहा अवसरवादिता के इस दौर में वैसे प्रत्याशी के पक्ष में खड़े होने की जरूरत है जो राजनीति में नैतिकता व मूल्यों की रक्षा के लिए खड़ा है. मौके पर शिवनाथ सिंह, फुलमणि होरो, कांति देवी, जमालुद्दीन अंसारी, महेंद्र पासवान,सुरेश सोनी सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version