आलोक चौरसिया के पक्ष में जनसंपर्क
मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने कहा कि गरीब के बेटा के पक्ष में आम-अवाम गोलबंद हो गये है. जनता परिवर्तन के लिए मूड बना चुकी है. कुछ प्रत्याशी चुनावी जितने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे है. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. गरीब-गुरबा एकजुट हो […]
मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने कहा कि गरीब के बेटा के पक्ष में आम-अवाम गोलबंद हो गये है. जनता परिवर्तन के लिए मूड बना चुकी है. कुछ प्रत्याशी चुनावी जितने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे है. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. गरीब-गुरबा एकजुट हो चुके है. श्री चौरसिया चैनपुर प्रखंड व सदर प्रखंड के दर्जनों गांवों में दौरा कर मतदाताओं से कं घी छाप पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने सुदना, बैरिया, खनवा, जोड सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि जनता मौका दें, विकास की परिभाषा बता देगे. उन्होंने कहा कि 30 वर्र्ष तक मेरे पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया जनता की सेवा में अपनी जान की आहूती दी है. जनता से उसके बदले में मजदूरी के रूप में वोट मांग रहा हंू. जनसंपर्क में झाविमो के केंद्रीय सचिव मुरारी पांडेख् जिप सदस्य रामलव प्रसाद, गौरव कुमार, भीष्म प्रसाद चौरसिया, अयुब असंारी, शैलेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल थे.