बस मालिकों पर रहेगी पुलिस की नजर

मेदिनीनगर : डब्लू सिंह गिरोह द्वारा बस व टैक्सी स्टैंड से पैसे की वसूली की जा रही है. इसका खुलासा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुई है. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है कि पुलिस दबिश के बाद गिरोह ने रणनीति में बदलाव किया है. अब स्टैंड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

मेदिनीनगर : डब्लू सिंह गिरोह द्वारा बस व टैक्सी स्टैंड से पैसे की वसूली की जा रही है. इसका खुलासा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुई है. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है कि पुलिस दबिश के बाद गिरोह ने रणनीति में बदलाव किया है.

अब स्टैंड में वसूली के बजाय बस मालिकों को कहा जाता है कि वह तयशुदा राशि पहुंचा दें और यह राशि बस मालिकों द्वारा गिरोह के पास पहुंचाया जाता है. अब वैसे बस मालिकों पर पुलिस की नजर रहेगी. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि गिरोह को पैसा पहुंचाने वाले बस मालिकों के खिलाफ साक्ष्य जुटाये जायेंगे.

यदि साक्ष्य मिला, तो वैसे बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि किसी भी गिरोह को आर्थिक मदद देना कानूनी जुर्म है. ऐसा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version