रिपोर्ट तैयार कर आयें सीएस : डीसी

मेदिनीनगर : सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर डीसी पूजा सिंघल ने बुधवार को बैठक बुलायी है. जिसमें सिविल सर्जन को कहा गया है कि वह छह बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर बैठक में आयें, ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके. इस बैठक के दो-तीन दिन बाद उपायुक्त श्रीमती सिंघल सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

मेदिनीनगर : सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर डीसी पूजा सिंघल ने बुधवार को बैठक बुलायी है. जिसमें सिविल सर्जन को कहा गया है कि वह छह बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर बैठक में आयें, ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके.

इस बैठक के दो-तीन दिन बाद उपायुक्त श्रीमती सिंघल सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्थिति को भी देखेंगी. उपायुक्त ने जो रिपोर्ट मांगी है, उसके मुताबिक सिविल सर्जन से यह पूछा गया है कि सदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था की स्थिति क्या है? लगातार यह शिकायत मिल रही है कि अस्पताल के बेडों पर चादर नहीं बदले जा रहे हैं. मरीजों को दवाइयां भी नहीं मिल रही है.

जिले में उपलब्ध एंबुलेंस, ममता वाहन के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गयी है. डय़ूटी के लिए जो रोस्टर तैयार किया गया है, उसके मुताबिक काम हो रहा है या नहीं. सदर अस्पताल के महिला वार्ड के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गयी है.अस्पताल से संबंधित बैठक बुधवार को 11:30 बजे आहूत की गयी है. जिसमें सिविल सर्जन से इन बिंदुओं पर डीसी श्रीमती सिंघल ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

राशि की उपलब्धता पर भी मांगी रिपोर्ट: डीसी पूजा सिंघल ने कहा कि अक्सर फंड नहीं होने का बहाना बना कर आवश्यक सेवा को प्रभावित करने की शिकायत मिल रही है. यह एक गंभीर मामला है. किस मद में कितनी राशि मिली यदि राशि नहीं है, तो आवंटन के लिए समय पर सरकार को लिखा गया है या नहीं.

इस मामले में भी सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी गयी है. मालूम हो कि सदर अस्पताल में पिछले दो माह से नियमित सफाई नहीं होने का मामला प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ उठाया था. एंबुलेंस, ममता वाहन से जुड़ी खबरें भी छपी थी. जिसके बाद डीसी के आदेश के आलोक में डीडीसी मुकुंद दास ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. उन्होंने इस मामले में रिपार्ट डीसी को सौंप दी है.

Next Article

Exit mobile version