सब पड़े हैं चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में : रविंद्र सिंह

हुसैनाबाद (पलामू). इस चुनाव में जेवीएम के टक्कर में कोई नहीं है. लोग बेवजह चक्कर में पड़े हैं. इस बार क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है. विकास के लिए लोग जेवीएम के प्रति गोलबंद हो चुके हैं. उक्त बातें जेवीएम प्रत्याशी रविंद्र कुमार सिंह ने कोशी गांव में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:01 PM

हुसैनाबाद (पलामू). इस चुनाव में जेवीएम के टक्कर में कोई नहीं है. लोग बेवजह चक्कर में पड़े हैं. इस बार क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है. विकास के लिए लोग जेवीएम के प्रति गोलबंद हो चुके हैं. उक्त बातें जेवीएम प्रत्याशी रविंद्र कुमार सिंह ने कोशी गांव में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा की जितने भी प्रतिनिधियों को क्षेत्र की जनता ने मौका दिया. लेकिन मौका मिलते ही लोग क्षेत्र की समस्या को भूल जाते हैं. जब चुनाव के समय आता है, तो क्षेत्र में मुंगेरी लाल की हसीन सपने दिखा कर मतदाताओं को बरगलाने का काम करते हैं, तो कोई धन बल के नाम पर तो कोई रंगारंग कार्यक्रम करा कर बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता इनके सभीकरनामों को देख रही है. जेवीएम के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ चुका है. मौके पर मोहन ठाकुर, यमुना सिंह,अवध बिहारी सिंह, कैलाश सिंह, उमा सिंह, मजहर खान, मो शमीम, मनु पांडेय, संतोष राम समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version