भाजपा ने चुनाव आयोग से की डीसी की शिकायत

मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त केएन झा की शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को चुनाव में लाभ दिलाने के लिए नियम के विपरीत कार्य कर रहे हैं. प्रत्याशी श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:01 PM

मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने चुनाव आयोग से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त केएन झा की शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को चुनाव में लाभ दिलाने के लिए नियम के विपरीत कार्य कर रहे हैं. प्रत्याशी श्री सिंह का कहना है कि चुनाव में भाजपा को बढत मिलता देख विरोधी घबराये हैं, ऐसे में पद का भी दुरुपयोग किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह चुनाव जीता जा सके, लेकिन लोकतंत्र आमलोगों की भावना से चलता है. लाठी के बल पर जन भावना के विपरीत यदि कोई कार्य लेना चाहता है, तो इतिहास गवाह है तो वैसे लोगो को मुहं खानी पड़ी है. हाल में लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने है, इसलिए पद का दुरुपयोग कर जो लोग चुनाव जीतने का सपना पाल रहे हैं, उन्हें निराश होना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version