भाजपा के पक्ष में जनता गोलबंद हो गयी
मेदिनीनगर. पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी ने कहा कि पांकी विस की जनता शांति व अमन पंसद लोग है. इस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सत्ता खिसकता देख घबरा गये है. वही निर्दलीय प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता जबरदस्ती सत्ता हासिल करना चाहती है. लेकिन विस क्षेत्र की जनता दोनों की नकार देगी. […]
मेदिनीनगर. पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी ने कहा कि पांकी विस की जनता शांति व अमन पंसद लोग है. इस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सत्ता खिसकता देख घबरा गये है. वही निर्दलीय प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता जबरदस्ती सत्ता हासिल करना चाहती है. लेकिन विस क्षेत्र की जनता दोनों की नकार देगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा के पक्ष में एकजुट हो चुकी है. मतदाता कमल फूल छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो पांकी विस को भय व आतंक के माहौल को बदल देंगे. आज आम-अवाम लोग दहशत में जीने को विवश है. श्री तिवारी ने कहा कि झारखंड में स्थायी व मजबूत सरकार भाजपा ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि पांकी विस को शिक्षित व विकसित बनायेंगे.श्री तिवारी ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से कमल फूल छाप पर बटन दबा कर विजयी बनायें. देश के साथ झारखंड में पूूर्ण बहुमत दें.