ओके….इलाके के विकास का मौका दें : शिवपूजन
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने जनसंपर्क कर लोगों से हाथी छाप पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इलाके के सर्वांगीण विकास के लिए जनता उन्हें मौका दें. उन्होंने इलाके में विकास तेज हो, इसके लिए काफी संघर्ष किया है. इसके साक्षी जनता है, जनता […]
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने जनसंपर्क कर लोगों से हाथी छाप पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इलाके के सर्वांगीण विकास के लिए जनता उन्हें मौका दें. उन्होंने इलाके में विकास तेज हो, इसके लिए काफी संघर्ष किया है. इसके साक्षी जनता है, जनता बखूबी जानती है कि इलाके के विकास के लिए कौन संघर्षशील रहा है. इसलिए इस बार जनता उनके पक्ष में मतदान करेगी ऐसा उन्हें विश्वास है. उधर हरिहरगंज प्रखंड के बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद ने भी कुशवाहा शिवपूजन मेहता के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से श्री कुशवाहा केे पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि कर्मठ व जुझारू प्रतयाशी शिवपूजन मेहता ही हैं, इसलिए किसी के बहकावे में न आकर बसपा के पक्ष मतदान करने की जरूरत है. मौके पर इश्तेखार अहमद नूरी, राजकुमार, प्रमोद रवि, लखन यादव, कृष्णा प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.