लोकतंत्र की जीत होगी : त्रिपाठी(सिंग्ल कॉलम)
मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज की जनता लोकतंत्र व अमन पसंद है. लोकतंत्र को लाठीतंत्र के बदौलत हाइजैक करने का प्रयास करने वाले लोगों को निराशा हाथ लगेगी. श्री त्रिपाठी ने सोमवार को डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर लोगों से पंजा छाप पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने […]
मेदिनीनगर. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज की जनता लोकतंत्र व अमन पसंद है. लोकतंत्र को लाठीतंत्र के बदौलत हाइजैक करने का प्रयास करने वाले लोगों को निराशा हाथ लगेगी. श्री त्रिपाठी ने सोमवार को डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर लोगों से पंजा छाप पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर उन्होंने इलाके के लिए ईमानदारी के साथ विकास किया. साथ ही लोकतांत्रिक मर्यादा व मूल्यों की रक्षा के प्रति सजग रहा. पर एक दल के लोग लोकतांत्रिक मर्यादा के विपरीत जाकर वैसे तत्वों का सहारा लिया, जिससे शहर के अमन को खतरा है. हमेशा ऐसे तत्वों के खिलाफ उन्होंनें लड़ाई लड़ी है. जनता ने साथ दिया, इसलिए वह पूरी तरह से आश्वस्त है कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र की जीत होगी और लाठी तंत्र हारेगा. वह अपने जीते के पूरी तरह से आश्वस्त हैं.